अस्वीकरण

एनटीएम इस वेबसाईट से एवं वेबसाइट के पृष्ठों के माध्यम से विभिन्न जानकारियाँ प्रदान करती है जैसे रिपोर्ट, विश्वविद्यालयों, संस्थानों से जुड़ी सूचनाएँ जिन्हें या तो डाउनलोड किया गया है अथवा जिन्हें ई-मेल से भेजा जाता है। हमारे वेबपृष्ठो पर दिए गए विषय-वस्तु को www.ntm.org.inके माध्यम से आम लोगों के सेवाओं के लिए प्रदान किया गया है।

इन सूचनाओ में कुछ अशुद्धियां अथवा मुद्रण त्रुटि हो सकती है। बिना किसी सूचना के इनको अद्यतन अथवा परिवर्तित किया जा सकता है। वेबसाइट इस संबंध मे कोई ऑफर या अनुबंध प्रस्तुत नही करता

आपको सेवा प्रदान हेतु हम दूसरे वेबसाइट का लिंक प्रदान कर सकते है जहाँ हमें लगता हो कि उनकी विषय-वस्तु प्रासंगिक है। हाँलाकि हम आपके द्वारा इन लिंक के प्रयोग का किसी भी प्रकार से प्रतिनिधित्व नही करते। जब आप किसी गैर www.ntm.org.inवेबसाइट को देखते है तो कृपया समझने की कोशिश करें कि यह www.ntm.org.inके वेबसाइट से भिन्न है एवं उसमे प्रदान किए गए विषय-वस्तु पर हमारा कोई नियंत्रण नही रहता। इसके साथ ही साथ www.ntm.org.in मे प्रदान किए गए गैर के लिंक मे उपस्थित विषय-वस्तु का ना तो हम समर्थन ही करते है और न तो उनके सेवाओं के प्रयोग से संबंधित देयता को स्वीकार करते है।

किसी भी परिस्थिति में www.ntm.org.in किसी भी पक्ष के लिए इस वेबसाइट के उपयोग से अथवा वेबसाइट द्वारा उपलब्ध कराई गई किसी भी जानकारी/सामग्री के चलते अथवा इस वेबसाइट या किसी भी अन्य हाइपरलिंक वेबसाइट के माध्यम से मेल या डाउनलोड की गई रिपोर्टों में प्रदत्त किसी भी जानकारी/सामग्री के चलते किसी भी लाभ की हानि, व्यवसाय बाधा, अन्यथा प्रोग्राम या अन्य डेटा के खो जाने की सीमा के बिना सहित प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, विशेष या अन्य परिणामी क्षतियों के लिए उत्तरदायी नही होगा, भले ही हमने ऐसी क्षतियों की संभावना के लिए आपको स्पष्ट रूप से बता दिया है। इस वेबसाइट पर जानकारी को मर्चेंटिबिलिटी (व्यापारिकता), किसी विशेष उद्देश्य के लिए उपयुक्तता या गैर-उल्लंघन की निहित वारंटियों सहित किंतु इस तक ही सीमित नही, स्पष्ट या निहित, किसी भी तरह की वारंटी के बिना "जैसा है" के रूप में उपलब्ध कराया गया है।