|
अनुवादकों का प्रमाणन एवं प्रशिक्षण
जैसा कि परियोजना के विस्तृत विवरण में उल्लिखित है, देश में अनुवाद को एक उद्योग के
रूप में स्थापित करने के क्रम में एनटीएम की योजना है- अनुवादकों का प्रमाणन। एनटीएम
की ऐसी मान्यता है कि इससे अनुवादकों को और भी विस्तृत परिदृश्य प्राप्त होगा।
एनटीएम अनुवादकों का राष्ट्रीय पंजी का अनुरक्षण करता है, जहाँ 5000 से अधिक अनुवादक
पंजीकृत हैं। एनटीएम ने देश के विभिन्न भागो में विभिन्न भाषाओं तथा विषयों में विशेषज्ञों
को साथ में लेते हुए अनुवादको के लिए बहुत सारे अभिविन्यास कार्यक्रमो का आयोजन किया
है एवं उनसे प्रतिपुष्टि प्राप्त की है।
वर्तमान मे एनटीएम अनुवादकों के प्रमाणन एवं प्रशिक्षण से जुड़े लोगों/संस्थाओ जैसे
इग्नू के अनुवाद एवं प्रशिक्षण विभाग, गुणवत्ता नियंत्रण परिषद (क्यूसीआई) आदि से बातचीत
कर रहा है। एनटीएम ने इस प्रमाणन कार्यक्रम के लिए विभिन्न संस्थाओ एवं एजेन्सियो से
आये विशेषज्ञों तथा प्रतिनिधियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया है। प्रमाणन की प्रणाली
एवं तरीकों के बारे मे वेबसाइट में शीघ्र ही सूचना प्रदान की जाएगी।
एनटीएम अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम को विकसित करने की योजना बना रहा है। एनटीएम देश
एवं विदेश में पहले से प्रचलित अनुवादक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के पाठ्यक्रमों तथा विषय-वस्तु
के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहा है। एनटीएम विभिन्न संगठनो एवं विशेषज्ञों के साथ
मिलकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्माण कर रहा है। आने वाले समय में एक देशव्यापी प्रशिक्षण
कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी।
|
|
|