गोपनीयता नीति

राष्ट्रीय अनुवाद मिशन आपके गोपनीयता को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। कृपया हमारी गोपनीयता नीति को पढ़े एवं समझने की कोशिश करें कि हम किसी तरह से लोगों द्वारा एनटीएम वेबसाईट के देखे जाने पर प्राप्त सूचनाओं का उपयोग करते है एवं आपकी निजी जानकारियों की सुरक्षा करते हैं। www.ntm.org.in

इस साइट के उपयोग से आप यह घोषित करते है कि इसके उपयोग के नीति-नियमन संबंधी शर्तों के अनुसार आप अपनी व्यक्तिगत जानकारियों के संग्रहण/रखरखाव आदि की संस्तुति प्रदान करते है।
 

जो जानकारीया हम संग्रहित करते है जानकारियाँ जो हम आपसे प्राप्त करते हैं

हम आपके बारे में जानकारी एकत्रित करते है:
  » जब आप पंजीकरण करवाने हेतु हमसे संपर्क करते है अथवा पूछताछ करने के लिए हमारे वेबसाइट के माध्यम हमसे संपर्क करते है और अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करते हैं यथा (नाम, सम्पर्क विवरण, ई-मेल पता आदि)
  » शोध सर्वेक्षण हेतु जब आप हमारे प्रश्नों का उत्तर देते हैं
  » डेटाबेस के निर्माण एवं रखरखाव हेतु यथा भारतीय विश्वविद्यालयी डेटाबेस, राष्ट्रीय अनुवादकों का रजिस्टर, प्रकाशक डेटाबेस, अनूदित ग्रंथ सूची डेटाबेस, संकाय डेटाबेस/ विशेषज्ञ डेटाबेस, शब्दकोश एवं शब्दावली डेटाबेस
 

आपकी जानकारीयो का प्रयोग आपके सूचनाओं का उपयोग

हम आपकी सूचनाओं का प्रयोग करते है:
  » आपके द्वारा माँगी गयी सूचना, सेवाओं एवं सामग्रियों की पूर्ति के लिए
  » इस विषय को सुनिश्चित करने के लिए कि साइट में दिए गए जानकारियों को आपको एवं आपके कम्प्यूटर तक प्रभावी तरीके से पहुँचाया जाए
  » संग्रहित किए गए सूचनाओं का विश्लेषण कर वेबसाइट के प्रबंधन, रखरखाव, विकास एवं इसमें सुधार करना
  » आपके अनुरोध पर सूचनाओं,सामग्रियों या सेवाओं को प्रदान करना अथवा अगर हमें ऐसा प्रतीत हो कि यह आपके लिए रूचिपूर्ण हो सकता है और जिसके लिए आपने हमें आपसे संपर्क करने की संस्तुति प्रदान की हो।
  » हमारे किसी सेवाओं में परिवर्तन को अधिसूचित करने हेतु
 
हम आपसे साथ डाक, फोन,या फैक्स और साथ ही साथ ई-मेल और एसएमएस से भी संपर्क कर सकते हैं। अगर आप भविष्य में चाहते है कि आपसे इन माध्यमो से संपर्क न किया जाय तो आप हमे इसकी सूचना दें।
 

आपकी सूचनाओं का भण्डारण

जहाँ पर हमने आप को पासवर्ड मुहैया करवाया है अथवा वेबसाइट की कुछ सेवाओं के उपयोग करने के लिए आपको पासवर्ड की आवश्यकता है ऐसी स्थिति में पासवर्ड को गोपनीय रखने की जिम्मेदारी आपकी है। हमारा आपसे आग्रह है कि आप यह पासवर्ड किसी के साथ साझा न करे।

दुर्भाग्यवश इण्टरनेट के माध्यम से सूचनाओं का सम्प्रेषण पूर्णतया सुरक्षित नही होता। हाँलाकि हम आपके व्यक्तिगत सूचनाओं को सुरक्षित रखने का पूरा प्रयास करते है परंतु वेबसाइट के माध्यम से सूचनाओं के सम्प्रेषण की सुरक्षा की गारंटी हम प्रदान नही कर सकते, किसी भी प्रकार के सम्प्रेषण का जोखिम स्वयं आप के उपर है।
 

आपकी सूचनाओं का प्रकटीकरण

मिशन के अधिकृत कर्मचारी आपके सूचनाओं को प्राप्त कर सकते हैं। हम आपकी सूचनाओं को तृतीय पक्ष के साथ साझा कर सकते हैं जो कि हमारे लिए काम करते हो अथवा हमारे द्वारा स्थापित नीति नियमन के अंर्तगत आते है या ऐसे उद्देश्यों के लिए जिसके लिए आपने हमे अधिकृत किया है।

हम यह सर्वथा सुनिश्चित करेंगे कि आपके द्वारा दिए गए सूचनाओं का तृतीय पक्ष द्वारा उपयोग हमारे गोपनीयता नीति के शर्तों के अंतर्गत किया जाए।

आवश्यकता पड़ने पर अथवा विधि सम्मत आवश्यकताओं के अलावा हम आपकी किसी भी सूचनाओं को न ही साझा, उनका विक्रय अथवा उनका वितरण आपके अनुमति के बिना नही करेंगे।
 

संगणक संख्यात्मक इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी पते) एवं कुकीज़

हम आपके कम्पयूटर, आपके संगणक संख्यात्मक इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी पते), ऑपरेटिंग सिस्टम एवं ब्राउज़र की सूचनाओं को एकत्र कर सकते हैं। यह प्रयोक्ता के ब्राउज़र इस्तेमाल एवं उसके पैटर्न के सांख्यिकीय आँकड़े होते है जो कि व्यक्ति विशेष की पहचान नही करते है। इसका इस्तेमाल वेबसाइट के प्रशासन एवं सुधार तथा समग्र रिपोर्ट को तैयार करने में किया जाता है जो कि तृतीय पक्ष को प्रदान की जा सकती है।

वस्तुतः इन कारणो के चलते ही हम आपके सामान्य इंटरनेट उपयोग के तौर तरीकों की जानकारी आपके कंप्यूटर मे उपलब्ध हार्ड ड्राइव के कुकी फाइल के माध्यम से जान सकते है। इस जानकारी का उपयोग कर हम वेबसाइट के माध्यम से आपके गतिविधि पर नज़र रखते है और यह पता करते है कि प्रयोक्ता हमारे वेबसाइट का इस्तेमाल किसी रूप में करते हैं और इसके उपयोगिता का निर्धारण किसी रूप में किया जाय। इस प्रक्रिया के तहत आपके व्यक्तिगत सूचनाओं की जानकारी एकत्र नही की जाती है।
 

सुरक्षा

सुरक्षात्मक प्रावधानो को नियोजित/प्रयोग कर हम आपके सूचनाओं को अनाधिकृत व्यक्तियो के पहुँच से एवं गैर कानूनी प्रक्रियाओं,आकस्मिक दुर्घटनाओं, क्षति या हानि से दूर रखते है।

कृपया हमें आपकी जानकारीयो को अद्यतन रखने में सहायता करें यदि आपके ई-मेल अथवा संपर्क पते मे परिवर्तन किया हो।
 

गोपनीयता नीति में बदलाव

हम अपने इस नीति को समय-समय पर संशोधित कर सकते हैं। यदि हम कोई वास्तविक संशोधन करते है तो इसकी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी।
 

आपके अधिकार

आपको यह अधिकार है कि हमारे अभिलेख में सुरक्षित किए गए आपकी जानकारियों की प्रति मांग सके जिसे बहुत ही कम शुल्क मे मुहैया करवाया जाएगा।

यह बेवसाईट समय-समय पर तृतीय पक्षों के साथ अथवा उनके द्वारा दिए गए लिंक का इस्तेमाल करता है। अगर आप इनमे से किसी भी लिंक का उपयोग करते है तो ध्यान रखें की इन वेबसाइट के स्वयं की गोपनीयता नीति होती है और हम इन नीतियों के किसी भी दायित्व अथवा देयता को स्वीकार नही करते। कृपया किसी भी व्यक्तिगत जानकारी को देने से पहले इनके नीतियों की जाँच कर लें।