संपादकीय सहायता दल (ESG)

भारतीय भाषाओं में चयनित पुस्तकों के अनुवाद को दिशा प्रदान करने हेतु एवं अनुवाद कार्य की गुणवत्ता जाँच के लिए आठ से दस लोगों के संपादकीय सहायता दल का गठन किया गया है। इस दल के सदस्य नियमित रूप से विभिन्न कार्यशालाओं में मिलकर निम्नलिखित कार्य करते हैं।

  » अनुवादक, विषय विशेषज्ञ एवं प्रकाशकों की पहचान या / अथवा उनका चयन करते हैं।
  » अनुवादकों को शब्दावली एवं वैचारिक विषय से संबंधित समस्याओं का समाधान प्रदान करते हैं।
  » एन.टी.एम. एवं प्रकाशकों के बीच समन्वय स्थापित करते हैं।
  » अनूदित सामग्रियों का मूल्यांकन करने में सहायता प्रदान करते हैं।