कौन कौन सम्मिलित हैं? कार्यकारी समितियाँ

भारतीय भाषा संस्थान (Central Institute of Indian Languages CIIL)- हायपरलिंक

वर्तमान में भारतीय भाषा संस्थान एन.टी.एम. की नोडल एजेंसी है और प्रमुख सुविधा प्रदाता है। मिशन का संचालन सी.आई.आई.एल, मैसूर से होता है। सी.आई.आई.एल के निदेशक राष्ट्रीय अनुवाद मिशन के नोडल अधिकारी हैं। ऐसी अपेक्षा है कि एन.टी.एम. सक्षम प्राधिकारी का अनिवार्य अनुमोदन प्राप्त करने के बाद अंततः एक स्वतंत्र स्वायत्त निकाय बन जाएगा। एन.टी.एम. साहित्य अकादमी, नेशनल बुक ट्रस्ट, तकनीकी शब्दावली आयोग एवं सी-डैक जैसी राष्ट्रीय संस्थानों के समन्वयन से कार्य करता है।

परियोजना सलाहकार समीति (Project Advisory Committee (PAC)) एन.टी.एम. के महत्वपूर्ण निर्णय लेनेवाली समिति है। इस समिति में 25 सदस्य हैं जैसे अनुवाद अध्यापन एवं अनुवाद कार्य में संलग्न विशेषज्ञ, लेखक, साहित्यकार, साहित्यिक अकादमियों के अध्यक्ष, शिक्षाविद् विश्वविद्यालयों के कुलपति, पुस्तकविक्रेता तथा प्रकाशक निकाय के सदस्य, भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रतिनिधि एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान जैसे आई.आई.टी के प्रोफेसर सम्मिलित हैं।

परियोजना सलाहकार समिति के अलावा निम्नलिखित चार उपसमितियाँ भी हैं जो मिशन को उसके कार्य में मार्गदर्शन एवं सहायता करती हैं
i. दरों के लिए उपसमिति
ii. प्रकाशनाधिकार एवं विधिक मामले के लिए उपसमिति
iii. पाठ्य पुस्तकें के लिए उपसमिति
iv. अनुदान सहायता के लिए उपसमिति
 
परियोजना सलाहकार समिति
नोडल अधिकारी, निदेशक, सी.आई.आई.एल.
परियोजना निदेशक
एन.टी.एम. के लिए स्वीकृत पद: 65
सहायक कर्मचारीगण