परियोजना का उद्देश्य

एनटीएम के मूल क्रियाकलाप होंगेः
1. आठवीं अनुसूची में शामिल सभी 22 भारतीय भाषाओं में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली का विकास
2. अनुवादकों का शिक्षण
  - अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
- भाषा के भाग के रूप में अनुवादकों हेतु पाठ्यक्रम तैयार करना
- प्रशिक्षण कार्यक्रम
- अनुवाद प्रौद्योगिकी तथा उनसे संबंधित क्षेत्रों में विशिष्ट पाठ्यक्रम का विकास
- अध्येतावृति कार्यक्रम
- शोध परियोजनाओं को प्रोत्साहन
3. सूचना का प्रचार-प्रसार
4. उच्च श्रेणी के अनुवाद का प्रचार-प्रसार तथा प्रोत्साहन
5. मशीनी सहायता प्राप्त (MAT) तथा मशीनी अनुवाद (MT) को प्रोत्साहन
  - भारतीय भाषाओं तथा अंग्रेजी के बीच
- एक भारतीय भाषाओं से दूसरे भारतीय भाषाओं के बीच
- भारतीय भाषाओं तथा प्रमुख विदेशी भाषाओं के बीच
6. उच्चकोटि के अनुवाद के लिए उपकरण जैसे शब्दकोश, पर्यायवाची/विलोम शब्दकोश, शब्दखोजकर्ता, ऑनलाइन देखना और अनुवाद मेमोरी के लिए स्रोत-सॉफ्टवेयर इत्यादि तैयार करना, और यह भी पता लगाना कि क्या देखने में ये सभी सुविधायें नवीनतर और विस्तृत पृष्टभूमि जैसे मोबाइल उपकरण में उपलब्ध करायी जा सकेगी।